Breaking News

विद्यालय पूर्णतया बन्द कराने को डीएम से मिले प्राथमिक शिक्षक

# विद्यालय पूर्णतया बन्द कराने को डीएम से मिले प्राथमिक शिक्षक
जौनपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बावजूद भी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को विद्यालय में मौजूद रहने के आदेश से नाराज शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में गुरूवार को जिलाधिकारी से मिले और विद्यालयों को पूर्णतया बन्द कराने की मांग किया। जिलाधिकारी ने शिक्षकों की मांग को उचित ठहराते हुये सभी विद्यालयों को पूर्णतया बन्द करने का निर्देश दे दिया। साथ ही कहा कि कोई भी प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षामित्र या अनुचरों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये एहतियात के तौर पर सूबे के सभी सरकारी/निजी स्कूलों, कालेजों व कोचिंग संस्थानों को 2 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। इस अवसर जिला मंत्री संजय सिंह, संगठन मंत्री अश्वनी सिंह, सन्तोष सिंह, संयुक्त मंत्री शैलेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, मृत्युंजय सिंह, सरोज सिंह, अतुल सिंह, सतीश पाठक, विशाल सिंह, सजल सिंह, अमित अस्थाना, अमित सोनकर, प्रदीप सिंह, शशांक शेखर मिश्र, नवीन सिंह, राजकुमार सिंह, नवीन सिंह सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

No comments