Breaking News

घर में ही रहकर हम कोरोना से जीत सकते हैंः डा. संतोष पाण्डेय

# घर में ही रहकर हम कोरोना से जीत सकते हैंः डा. संतोष पाण्डेय
जौनपुर। राजा श्रीकृष्ण दत्त पीजी कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. संतोष पाण्डेय ने स्वयंसेवकों से अपील किया कि दुनिया भर में कोरोना वायरस से कोहराम मचा हुआ है। कोरोना महामारी हमारे देश के लिये समस्या बन चुकी है। दुनिया भर में लाखों लोग इससे संक्रमित हैं और हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। चूंकि इसका उपचार या टीका अब तक खोजा नहीं जा सका है। ऐसे में सिर्फ सावधानी करके ही इससे बचा जा सकता है, इसलिये हमें जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा और सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन करना होगा तभी हम इस संक्रमण को होने से रोक सकते है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग ही इस बीमारी का एकमात्र उपचार है। हमें अपने घरों में रहकर स्वच्छता का ध्यान रखना होगा। इसके लिये एल्कोहल वाले सेनेटाइजर का इस्तेमाल या साबुन और पानी से अक्सर अपने हाथ साफ करें। खांसने और छींकने के दौरान टिश्यू पेपर या कोहनी को मोड़कर अपनी नाक और मुंह को ढंके। ठण्ड या फ्लू जैसे लक्षणों वाले किसी भी व्यक्ति के साथ निकट सम्पर्क से बचे। घर में बुजुर्गों और बच्चों का विशेष खयाल रखें। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करें कि वह पूरे विश्व की रक्षा करें और यह बीमारी जल्द ही जड़ से समाप्त हो जाय।

No comments