प्रधान एवं समाजसेवी ने जरूरतमन्दों को बांटे राशन
# प्रधान एवं समाजसेवी ने जरूरतमन्दों को बांटे राशन
जौनपुर। शहर से सटे गांव महरापुर नजदीक कलीचाबाद में मंगलवार को ग्राम प्रधान विक्रम बहादुर चौहान तथा बाघ सिंह चौहान ने सैकड़ों जरूरतमन्दों में राशन बांटा। जानकारी के अनुसार महरापुर के प्रधान ने जरूरतमन्दों को अपने घर बुलाकर राशन का सामान, फल, सब्जी आदि बांटा। इस मौके पर उन्होंने बताया कि अभयचंद पट्टी, कलीचाबाद, महरापुर सहित आस-पास के गांव में भ्रमण कर पहले से ही पात्रों को सूचना दे दी गयी थी। उन्हीं लोगों को आज बुलाकर सामान दियाग या। इस अवसर पर विक्रम बहादुर सिंह, बाघ सिंह चौहान, हिम्मत सिंह, चन्द्रसेन यादव, महेन्द्र प्रताप चौहान, अरविन्द विश्वकर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
जौनपुर। शहर से सटे गांव महरापुर नजदीक कलीचाबाद में मंगलवार को ग्राम प्रधान विक्रम बहादुर चौहान तथा बाघ सिंह चौहान ने सैकड़ों जरूरतमन्दों में राशन बांटा। जानकारी के अनुसार महरापुर के प्रधान ने जरूरतमन्दों को अपने घर बुलाकर राशन का सामान, फल, सब्जी आदि बांटा। इस मौके पर उन्होंने बताया कि अभयचंद पट्टी, कलीचाबाद, महरापुर सहित आस-पास के गांव में भ्रमण कर पहले से ही पात्रों को सूचना दे दी गयी थी। उन्हीं लोगों को आज बुलाकर सामान दियाग या। इस अवसर पर विक्रम बहादुर सिंह, बाघ सिंह चौहान, हिम्मत सिंह, चन्द्रसेन यादव, महेन्द्र प्रताप चौहान, अरविन्द विश्वकर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments