मण्डी में भीड़ लगाने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाहीः डीएम
# मण्डी में भीड़ लगाने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाहीः डीएम
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने कहा कि सब्जी मण्डी में भीड़ बहुत ज्यादा हो रही है। इससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में कठिनाई हो रही है। प्रधानमंत्री द्वारा सभी से अपील की गयी थी कि सब लोग अपने घरों में रहें। इसके बावजूद भी लोग अपने मोहल्ले की सब्जी की दुकान या जिला प्रशासन द्वारा जो सब्जी के ठेले, गाड़ी भेजी जा रही, उनसे न लेकर के मंडियों में जाकर भीड़ लगा रहे हैं। इसे किसी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। किसी को भी सब्जी खरीदने के लिये मण्डी में जाने की आवश्यकता नहीं है। ढेले वाले एवं थोक विक्रेता ही जाकर सब्जी खरीद सकते हैं। आपके दरवाजे पर सब्जी आयेगी। आप अपने मोहल्ले की ही सब्जी की दुकान या आपके दरवाजे पर जो ठेला आ रहा है, उस पर आटा, दाल, चावल, सब्जी आदि खरीद सकते हैं। कोई भी व्यक्ति मण्डी में जायेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
No comments