सीमा पर ही होगी थर्मल स्कैनिंग व स्क्रीनिंगः डीएम
# सीमा पर ही होगी थर्मल स्कैनिंग व स्क्रीनिंगः डीएम
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि काफी मजदूर दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर में फंसे थे जिनको बसों से रवाना किया गया है। उसमें जौनपुर में भी कई बसें आ रही हैं। शासनादेश है कि जो बसें आ रही हैं, उसमें जो भी व्यक्ति हैं, उनकी स्कैनिंग जनपद की सीमा पर की जायेगी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसपीआरए व एआरएम रोडवेज की टीम यह सुनिश्चित करेगी कि जो बसें आ रही हैं, सीमा पर चेक करके ही जिले में प्रवेश दिया जाय। इसके लिये अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व इन जिलों के अधिकारियों से सम्पर्क करके जानकारी कर लें कि कितनी बसों में जौनपुर के लोग चले हैं तथा कितने बजे चले हैं जिससे उस हिसाब से व्यवस्था करके आप सीमा पर थर्मल स्कैनिंग व स्क्रीनिंग उन सभी व्यक्तियों की कर सकें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो। बिना थर्मल स्क्रीनिंग के कोई भी व्यक्ति सीमा से जौनपुर में प्रवेश नहीं करेगा।

No comments