गौशालाओं में चारे व पानी की कमी नहींः डीएम
# गौशालाओं में चारे व पानी की कमी नहींः डीएम
जौनपुर। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन नियमित तौर पर गौशालाओं का विकास खण्ड स्तरीय पशु चिकित्सा अधिकारी निरीक्षण करते रहें। गौशालाओं में चारे, पानी आदि की कोई कमी न होने पाये। यह हर हाल में सुनिश्चित किया जाना है। किसी अधिकारी द्वारा लापरवाही न की जाय तथा सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने क्षेत्र में नियमित रूप से प्रतिदिन सभी गौशालाओं की समीक्षा करेंगे कि कोई कमी तो नहीं है। अगर कमी है तो उसे दूर भी करायेंगे। इसमें किसी स्तर पर कोई लापरवाही न हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि चारा, भूसा, मुर्गी दाना आदि की बिक्री पर कोई रोक नहीं है। इनकी दुकान खुल सकती है। यह किसी वाहन से एक से दूसरे स्थान से लायी जा सकती है। इनके वाहनों पर कोई रोक नहीं है। इसी प्रकार प्रत्येक दूधिया अपना दूध घर-घर जाकर बेच सकता है। इस पर भी रोक नहीं है।
No comments