जौनपुर। श्री कृष्ण इण्टर कालेज मीरगंज-चक बांकी में खेल स्टेडियम के लिये भूमि का पूजन हुआ। यह अनुष्ठान ब्लाक प्रमुख सिकरारा समरनाथ यादव एवं विकास खण्ड अधिकारी सिकरारा डा. छोटे लाल तिवारी द्वारा किया गया। तत्पश्चात् डा. तिवारी ने कहा कि सरकार खेलकूद पर ज्यादा जोर दे रही है जिसके चलते प्रत्येक गांव में मिनी स्टेडियम शासन स्तर से खोला जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य डा. ईश्वर लाल यादव ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अशोक यादव, एडीओ पंचायत अर्पिता चौरसिया, सर्वेश यादव, रमेश चन्द्र, यशवंत राम, विजय कुमार, योगराज यादव, कैलाशनाथ, रमापति, छोटे लाल यादव, राज बहादुर, महेन्द्र सिंह, अमर बहादुर यादव, तालुकदार गौड़, श्याम नारायण यादव, अश्वनी कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
खेल स्टेडियम के लिये हुआ भूमि पूजन
Reviewed by samadhannews365
on
March 06, 2020
Rating: 5
No comments