Breaking News

जहां स्वयं माता शीतला विराजमान हैं, वहां के लोगों को कुछ नहीं होगाः स्वामी चेतनानन्द

# जहां स्वयं माता शीतला विराजमान हैं, वहां के लोगों को कुछ नहीं होगाः स्वामी चेतनानन्द
108 कुण्डीय शीतला महालक्ष्मी महायज्ञ कार्यक्रम के तीसरे दिन उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
जौनपुर। नगर के रूहट्टा स्थित शाश्वत वाटिका में चल रहे 108 कुण्डीय शीतला महालक्ष्मी महायज्ञ कार्यक्रम के तीसरे दिन दो चरण में हवन हुआ जहां प्रत्येक चरण में हवन के माध्यम से नवग्रह शान्ति एवं समस्त बाधा निवारण हेतु दुर्गा सप्तशती चण्डी पाठ के माध्यम से विशिष्ट आहुति प्रदान करायी गयी। सायंकालीन प्रवचन के दौरान बगलामुखी सिद्ध शक्तिपीठ के संस्थापक परमपूज्य गुरूदेव स्वामी दिव्य चेतनानन्द जी महराज ने बताया कि आज पूरे विश्व भर में कोरोना वायरस को लेकर समाज में भय फैला हुआ है। पूरा विश्व इस महामारी से भयग्रस्त हो चुका है। यह महामारी पूरे विश्व भर में बहुत ही तेजी से फैल रही है किंतु आज समाज में बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि किसी भी प्रकार की महामारी, ज्वर, डेंगू, पीलिया, टाइफाइड, शीत ज्वर आदि सभी बीमारियों की मूल देवी भगवती शीतला ही हैं। अगर किसी भी व्यक्ति पर माता शीतला की कृपा हो तो उसे कभी भी इस प्रकार के महामारी, बैक्टीरिया, वायरस या अन्य किसी भी प्रकार की संक्रमित बीमारियों से डरने की आवश्यकता नहीं है। आज समाज को अपने ही देवी-देवताओं के बारे में ज्ञान नहीं है। महायज्ञ के माध्यम से उन्होंने अपने इस कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में समझाते हुये कहा कि शास्त्रोक्त मतानुसार जब भी किसी भी क्षेत्र में इस प्रकार के महायज्ञ किये जाते हैं तब आस-पास के क्षेत्र के समस्त वातावरण, शहर एवं देश का कल्याण होता है, इसमें कोई संशय नहीं है। 5 दिन तक चलने वाले इस महायज्ञ के माध्यम से भगवती शीतला की कृपा से पूरे विश्व में फैले कोरोना वायरस के इस भयग्रस्त माहौल से सभी शीघ्र मुक्त हो एवं हमारे देश में इस बीमारी का कोई असर न हो, इस बात का संदेश देते हुये उन्होंने पूरे विश्व में शांति की कामना करते हुये जौनपुरवासियों से अनुरोध किया। इस अवसर पर विकास जी, रमेश सिंह, प्रदीप सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments