Breaking News

कोरोना को लेकर गम्भीर होने की एडीएम ने की अपील

# कोरोना को लेकर गम्भीर होने की एडीएम ने की अपील
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम प्रकाश ने बताया कि कोरोना वायरस से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी व दिशा निर्देश राज्यस्तरीय वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण मुख्यतः चाइना, साउथ कोरिया, थाइलैण्ड, जापान, ईरान, इटली, सिंगापुर, इण्डोनेशिया, मलेशिया, हांगकांग, नेपाल, वियतनाम की यात्रा कर आये भारतीय एंव विदेशी यात्री के माध्यम से भारत में फैलने की सम्भावना है,  इसलिये उपरोक्त देशों के भ्रमण या प्रवास के उपरान्त भारत में आने वाले सभी यात्रियों की निगरानी की जा रही है। ऐसे यात्रियों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन चिकित्सकीय लक्षण एवं स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी ली जाती है। किसी भी ऐसे व्यक्ति जिन्हें बुखार, खांसी एवं सांस सम्बन्धित कोई भी तकलीफ होने पर तत्काल उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने एवं जांच सैम्पल एकत्र करके निर्धारित लैब में भेजने की व्यवस्था की गयी है।

No comments