Breaking News

कोरोना वायरस को लेकर जायसवाल समाज ने दूसरे दिन भी चलाया अभियान

# कोरोना वायरस को लेकर जायसवाल समाज ने दूसरे दिन भी चलाया अभियान
जौनपुर। जायसवाल समाज सेवा समिति द्वारा इस समय की महामारी कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जो शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर आरक्षी अधीक्षक नगर डा. अनिल पांडेय व क्षेत्राधिकारी सदर नृपेन्द्र ने हरी झण्डी दिखाकर किया। ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ निकले जागरूकता अभियान में शामिल जायसवाल समाज ने लोगों को हैण्डबिल देकर जागरूक किया। अपर आरक्षी अधीक्षक नगर डा. पाण्डेय ने कोरोना वायरस के बचाव हेतु कहा कि सभी लोगों को इसके प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। इसी क्रम में नगर अध्यक्ष केके जायसवाल ने कहा कि हम सभी को भीड़-भाड़ वाली जगह से दूर रहने की जरूरत है। कार्यक्रम संयोजक अमन जायसवाल ने कहा कि हम सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। अन्त में नगर संगठन मंत्री अतुल गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अनिल जायसवाल सहारा, अनूप जायसवाल, ऋषभ जायसवाल, ऋतुराज जायसवाल, नीतीश जायसवाल, सौरभ सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments