Breaking News

जेसीआई शाहगंज सिटी ने किया कार्यशाला, लोगों ने सीखी प्रभावी भाषण कला

# जेसीआई शाहगंज सिटी ने किया कार्यशाला, लोगों ने सीखी प्रभावी भाषण कला
जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा अपने सदस्यों को प्रभावी भाषण कला सिखाने के लिये एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन हुआ। स्थानीय नगर में आयोजित कार्यक्रम में जेसीआई की राष्ट्रीय प्रशिक्षक शालिनी बर्मन व अभिनव चौरसिया ने 50 से ज्यादा लोगों को अपनी अभिव्यक्ति को प्रभावी बनाने की तकनीक बतायी। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष सौरभ सेठ ने बताया कि जेसीआई इण्डिया द्वारा पूरे देश में जेसी सहित गैरजेसी साथियों को प्रभावी भाषण कला सिखाने के लिये विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में यहां आयोजित कार्यक्रम में वाराणसी से आयीं जेसीआई इंडिया की राष्ट्रीय प्रशिक्षक शालिनी बर्मन व अभिनव चौरसिया ने 50 से ज्यादा लोगों को बोलने की शैली सुधारने और भाषण के दौरान अपनी बॉडी लैंग्वेज को दुरूस्त रखने के तरीका बताया। वहीं मुख्य अतिथि अनिल पाण्डेय ने कहा कि व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन करने का जेसीआई का उद्देश्य ऐसे प्रशिक्षण सत्रों के बगैर असम्भव है। इस दौरान दीपा सेठ, मोहित व उज्ज्वल सेठ को सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी चुना गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष लालचन्द्र यादव, संजय गुप्ता, रमेश गुप्ता, रविकान्त जायसवाल, दीपक जायसवाल, दिवाकर मिश्रा, रामजी अग्रहरि, रीता जायसवाल, देवी प्रसाद चौरसिया, आशीष जायसवाल, विकास अग्रहरि, धीरज जायसवाल, आशीष प्रीतम, अमित पाण्डेय, उज्ज्वल सेठ, धीरज पाटिल, वीरेन्द्र जायसवाल, राम अवतार गुप्ता, अनूप गुप्ता, रोहित गुप्ता, मनीष बरनवाल, ज्ञानेन्द्र, अमृत अग्रहरि, दीपक सिंह, सर्वेश अग्रहरि, विवेक कुमार, राहुल गुप्ता, विमलेश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक रंजीत साहू ने सभी के प्रति आभार जताया।

No comments