Breaking News

अच्छे फिटनेस के लिये जरूरी है क्रिकेटः अमरेश

# अच्छे फिटनेस के लिये जरूरी है क्रिकेटः अमरेश
धनेजा में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन
जौनपुर व रानीपुर की टीम ने जीते अपने-अपने मैच
जौनपुर। सिरकोनी क्षेत्र के धनेजा गांव में जय नरवीर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन टीडीपीजी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अमरेश रतन सिंह ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात् उपस्थित लोगों के बीच कहा कि अच्छे फिटनेस के लिये क्रिकेट बहुत जरूरी है जो समाज में एकजुटता भी बनाये रखती है। इसी क्रम में सुनील निषाद ग्राम प्रधान धनेजा ने खिलाड़ियों का परिचय लेते हुये उनको प्रोत्साहित किया। वहीं प्रतियोगिता की अध्यक्षता कर रहे दीपक पाल सहित अन्य वक्ताओं ने खेल को जरूरी बताया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन दो मैच हुये जहां पहला मैच जौनपुर व सिरकोनी के बीच हुआ। जौनपुर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 74 रन बनायी। जवाब में खेलने उतरी सिरकोनी की टीम 10 ओवर में 66 रन बनाकर आल आउट हो गयी। दूसरा मैच रानीपुर व सिरकोनी के बीच हुआ जहां रानीपुर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 10 ओवर में 108 रन का लम्बा स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी सिरकोनी ने 10 ओवर में 110 रन बनाकर मैच जीत ली। इस अवसर पर पंकज निषाद, नवनीत कुमार, शिवम, गोलू, अमित यादव, अवधेश यादव, विपिन यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments