Breaking News

सफाईकर्मियों के साथ श्रमदान पर उतरे भोजपुरी कलाकार आशीष

# सफाईकर्मियों के साथ श्रमदान पर उतरे भोजपुरी कलाकार आशीष
जौनपुर। कोरोना वायरस को लेकर जिलाधिकारी दिनेश सिंह के निर्देश पर जहां जिले में चारों तरफ साफ सफाई अभियान के तहत नगर पालिका एवं फायर ब्रिगेड के जवानों द्वारा हर जगह दवा आदि का छिड़काव कराया जा रहा है, वहीं पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम में भोजपुरी कलाकार आशीष माली सफाई अभियान में उतर गये। कर्मियों की कमी को देखते हुये वह स्वयं मैदान में उतरकर सफाईकर्मियों सहयोग कर रहे हैं। इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साफ-सफाई के लिये देशवासियों को सचेत करते हुये प्रेरित करत रहे हैं। लोगों से अपील करते हुये उन्हें जागरूक कर रहे हैं। ऐसे में मैं उनके विचारों से प्रभावित होकर इस अभियान में शामिल हुआ हूं। उन्होंने कहा कि घर की सफाई तो लोग स्वयं करते हैं लेकिन घर के बाहर सफाई नहीं करते हैं। ऐसे में यदि लोग घर के अलावा बाहर एवं अगल-बगल सफाई रखेंगे तो न किसी प्रकार के जीवाणुओं का जन्म होगा और न ही किसी प्रकार की संक्रामक बीमारियां पनपेगी। सफाई रखने से मच्छर से होने वाली गम्भीर बीमारियों से छुटकारा मिलता है। श्री माली ने लोगों से अपील किया कि सभी लोग घर के अलावा बाहर सहित अगल-बगल की सफाई पर ध्यान दें। जगह-जगह कूड़े का ढेर न लगायें तथा नाली का पानी जमा न होने दें। समाज के साथ देश को स्वच्छ भारत अभियान में युवाओं को जोड़ना ही हमारा संकल्प है।

No comments