Breaking News

कोरोना वायरस से लड़ने के लिये रत्नाकर ने शुरू की अनोखी पहल

# कोरोना वायरस से लड़ने के लिये रत्नाकर ने शुरू की अनोखी पहल
जौनपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये ग्रामीण स्तर पर चलाया जा रहा अभियान ‘एक पहल गांव से’ की शुरूआत हो गयी। इसकी शुरूआत सिरकोनी क्षेत्र के विशुनपुर मझवारा से हुई जिसका शुभारम्भ वरिष्ठ सपा नेता रत्नाकर चौबे ने किया। इसके अन्तर्गत ग्रामवासियों के घर पहुंचकर मास्क वितरित करने के साथ अपील भी की गयी कि बेवजह घर से बाहर न निकलें और शासन-प्रशासन द्वारा दिये जा रहे निर्देशों का अक्षरशः पालन करें। साथ ही किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न दें। इस मौके पर सपा नेता श्री चौबे ने कहा कि प्रशासनिक नियमों को ध्यान में रखते हुये यह पहल सर्वप्रथम ग्रामसभा स्तर से शुरू की गयी है। पहल के पीछे मंशा यह है कि अगर सभी अपने गांव से ऐसी शुरूआत करें तो अच्छा काम होगा। सरकार हमारी मदद तो कर रही है लेकिन ऐसे में हम भी सरकार की मदद करेंगे। इस महामारी को पूर्णतया रोकथाम करने में सक्षम बन सकेंगे। साथ ही ग्रामीण स्तर पर जो जागरूकता का अभाव है, इस कार्यक्रम के माध्यम से उनमें जागरूकता का प्रसार करना सम्भव हो पा रहा है। इसी क्रम में ग्राम प्रधान विशुनपुर मझवारा राधेश्याम चौबे ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि प्रत्येक जिम्मेदार जनपदवासी अपने ग्राम स्तर से अगर स्वास्थ्य का ख्याल रखेगा तो हम सभी ग्रामीण स्तर से इस लड़ाई में पूर्णतया सहयोग कर सकेंगे। साथ ही इस प्रकोप को पूरी तरह खत्म करने में सक्षम बन सकेंगे। स्वास्थ्य और प्रशासनिक मानकों को ध्यान में रखते हुये किसी भी प्रकार का उल्लंघन न करते हुये यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर कपिलदेव चौबे, बासुदेव चौबे, प्रेम प्रकाश चौबे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments