Breaking News

आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने असलहे के बल पर की लूट

# आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने असलहे के बल पर की लूट
मछलीशहर पुलिस का नया नियम- मुकदमा दर्ज करने के पहले ही की जाती है विवेचना
जौनपुर। मछलीशहर से मडियाहूं मार्ग पर स्थित कोठारी मोड़ से थोड़ा आगे आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने बीती रात मुजार गांव में आयोजित भण्डारे से वापस लौटते समय मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों को असलहे से आतंकित सभी के पास के कुल 14 हजार 8 सौ रूपये सहित उनका मोबाइल लूट लिया। ठीक उसी समय एक ट्रक उधर से गुजरा जिनसे भुक्तभोगियों ने मदद मांगी तो बदमाशों ने ट्रक चालक पर असलहा तान दिया जिससे वह आगे बढ़ गया। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मोलनापुर निवासी आनन्द गुप्ता, शैलेश यादव और जमालपुर निवासी आकाश यादव बीती रात लगभग 10 बजे मुजार गांव में आयोजित भण्डारे से प्रसाद ग्रहण करके वापस घर लौट रहे थे। भुक्तभोगी आनन्द गुप्ता के अनुसार कोठारी मोड़ के पास आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल को ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद असलहा सटाकर तीनों का पर्स और मोबाइल छीन लिया जिन्होंने मदद मांगने के दौरान रूकने वाले ट्रक चालक को भी भयभीत कर दिया। भुक्तभोगियों रात में ही स्थानीय कोतवाली पुलिस को सूचना दिया लेकिन बताया जा रहा है कि कोतवाल पंकज पाण्डेय ने मामले को संदिग्ध बताते हुये मुकदमा दर्ज करने से इनकार कर दिया। इस बाबत पूछे जाने पर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने से पहले ही पुलिस द्वारा विवेचना की जाती है।

No comments