Breaking News

आशा बहुएं घर-घर जाकर कोरोना से बचाव के लिए करेंगी जागरूक

# आशा बहुएं घर-घर जाकर कोरोना से बचाव के लिए करेंगी जागरूक
महराजगंज, जौनपुर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए शनिवार को सीएचसी में अधीक्षक डा. स्वतंत्र कुमार ने आशा बहुओं के साथ बैठक किया। उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि आशा बहुएं गांव में जाकर घर-घर इस बीमारी से बचाव के लिए जागरूक करें। उन्हें बताए कि सतर्कता ही बचाव है। लोग अपने आसपास साफ-सफाई रखें। बुखार, खांसी या सांस लेने में समस्या होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। बार-बार आंख, नाक और मुंह न छुएं। यदि किसी को खांसी या जुकाम है तो उससे बातचीत के समय कम से कम एक मीटर की दूरी रखें। अपने हाथों को बार-बार साबुन से धुलें। इस मौके पर डा. ओमकार भारती, डा. रमेश चंद्र, राजीव रंजन, डा. रमेश सिंह यादव, अभिषेक, प्रवीण श्रीवास्तव, अरविंद आदि मौजूद रहे।


No comments