Breaking News

डीएम ने किया औचक निरीक्षण, लेखपाल व कोटेदार को किया सस्पेंड

# डीएम ने किया औचक निरीक्षण, लेखपाल व कोटेदार को किया सस्पेंड
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश सिंह बीती रात कबीरूद्दीनपुर में पहुंचकर सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त किया। साथ ही बताया कि रात्रिकालीन भ्रमण के दौरान दो शौचालय ऐसे घरों के बनवा दिये गये जिनकी 50- 50 लाख की कोठियां बनी हैं। पंचायत सचिव के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करते हुये शौचालय की धनराशि वसूली के आदेश भी जारी कर दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि गांव का कोटेदार 5 यूनिट के कार्डधारक को 4 यूनिट का राशन देता है तथा मूल्य 4 यूनिट का 48 के बावजूद 55 रूपये लेता है। बता दें कि उक्त कोटेदार सत्य नारायण राय है। वहीं लेखपाल साहब लाल चौहान ने मृत किसानों के वारिसों की खतौनी अभी तक काश्तकारों को नहीं दिया। उनकी इस लापरवाही के लिये लेखपाल को निलम्बित करने का आदेश जारी कर दिया गया। मार्केटिंग के धान क्रय केन्द्र की कमलेश की भी शिकायत की गयी जिसकी अलग से जांच कराकर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने की बात कही गयी।

No comments