समाजसेविका रीता व सभासद संदीप ने किया हवन-पूजन
# समाजसेविका रीता व सभासद संदीप ने किया हवन-पूजन
जौनपुर। शाहगंज नगर सहित आस-पास के गांवों में कोरोना वायरस को लेकर लोग गम्भीर हैं। लोगों ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनता कर्फ्यू की सराहना करते हुये उनके निर्देश का अक्षरशः पालन करने का वादा किया। इसी क्रम में जायसवाल समाज की महिला जिलाध्यक्ष व जेसीआई शक्ति की अध्यक्ष रीता जायसवाल ने नगर पालिका शाहगंज के सभासद सन्दीप जायसवाल सहित पूरे परिवार के साथ हवन-पूजन किया। साथ ही कहा कि हम सब नोवल कोरोना वायरस को भगाने के लिये देश के साथ खड़े हैं। इसी को लेकर पूरे विधि-विधान से हवन-पूजन किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में निश्चित तौर पर हम जीत हासिल करेंगे।
No comments