जफराबाद कस्बे सहित आस-पास के गांवों में पसरा सन्नाटा
# जफराबाद कस्बे सहित आस-पास के गांवों में पसरा सन्नाटा
जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के स्थानीय कस्बे सहित अगल-बगल के गांवों एवं बाजारों में कोरोना वायरस को लेकर सन्नाटा पसरा हुआ है। ऐसा लग रहा है मानो बाजार व कस्बे में कोई नहीं है। इस भयंकर महामारी को लेकर लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। कुल मिलाकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग घरों में डुबकी लगाये बैठे हैं जिसके चलते पूरे क्षेत्र में सन्नाटा छाया हुआ है। लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामान करना पड़ रहा है। लोगों के दिल-दिमाग में बस एक ही बात है कि इस बीमारी से छुटकारा कब मिलेगी। लोगों की मानें तो जहां सरकार इस बीमारी से जूझने का तमाम प्रयास कर रही है, वहीं लोगों में तमाम तरह की आशंका बनी हुई है। लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते फिर रहे हैं। देखना यह है कि इस बीमारी से कब तक छुटकारा मिलेगा और लोग अमन-चैन से रह सकें।
No comments