Breaking News

बाहर से आये लोगों को पुलिस ने जांच के लिये भेजा जिला अस्पताल

# बाहर से आये लोगों को पुलिस ने जांच के लिये भेजा जिला अस्पताल
अस्पताल में मौजूद किसी ने कहा- बाहर या बीएचयू करवाइये जांच
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मां शीतला चौकियां धाम में मुम्बई, सूरत व दुबई से आये 7 लोगों का कोरोना वायरस की जांच कराने पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा। ग्रामीणों के अनुसार उक्त लोग बीते 28 दिनों में उपरोक्त स्थलों से आये जिसकी जानकारी तब हुई जब कुछ लोग मुम्बई से जौनपुर अपने गांव आये। लोगों ने इसकी सूचना हल्का पुलिस को दिया जिस पर पहुंची पुलिस ने 7 लोगों को कोरोना वायरस की जांच के लिये जिला अस्पताल भेजा। पिछले कई दिनों से बाहर से अपने घर आये इन लोगों की जांच के लिये इतने विलम्ब से अस्पताल भेजना तो ठीक रहा लेकिन हद तब तो हो गयी जब जिला अस्पताल पहुंचे इन लोगों को जांच के लिये बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। क्षेत्रीय लोगों की मानें तो जिला अस्पताल पहुंचने पर वहां तैनात किसी ने कहा कि कोरोना वायरस की जांच यहां नहीं होता है। इसके लिये आपको बाहर करवाना होगा या बीएचयू जाना होगा। इसको लेकर जहां जांच कराने पहुंचे लोगों सहित उनके परिजन परेशान हैं, वहीं जिला अस्पताल द्वारा इस तरह के वक्तव्य से चौकियां धाम सहित पूरे जनपद के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। लोगों ने इस महामारी को लेकर गम्भीर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुये इस प्रकरण पर विशेष ध्यान देने की मांग किया है। समाचार लिखे जाने तक उपरोक्त लोगों की जांच-पड़ताल नहीं हो सकी थी।

No comments