Breaking News

कोरोना वायरस को लेकर एक सप्ताह के लिये न्यायिक कार्य ठप

# कोरोना वायरस को लेकर एक सप्ताह के लिये न्यायिक कार्य ठप
जौनपुर। विश्व के हर कोने में लगातार फैल रही कोरोना वायरस की महामारी को लेकर मंगलवार को मछलीशहर तहसील के अधिवक्ताओं की आकस्मिक बैठक हुई। इस मौके पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वायरस के संक्रमण से बचने के लिये एहतियातन सभी न्यायिक कार्य 21 मार्च तक ठप रहेंगे। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम बिहारी यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में उक्त संदर्भ में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। निर्णय की सूचना से सभी न्यायालयों को भी अवगत करा दिया गया। इस अवसर पर महामंत्री अजय सिंह, दिनेश चन्द्र सिन्हा, केदारनाथ यादव, अशोक श्रीवास्तव, सुरेश बहादुर सिंह, आरपी सिंह, अशोक श्रीवास्तव, विपिन मौर्या, सुरेश यादव, रमेश यादव उर्फ बाबा, रतन गुप्ता, राज बहादुर यादव, सुरेन्द्रमणि शुक्ला, भरत लाल यादव सहित तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे।

No comments