Breaking News

नाबालिग चला रहे थ्री व्हीलर, प्रशासन व यातायात पुलिस मूकदर्शक

# नाबालिग चला रहे थ्री व्हीलर, प्रशासन व यातायात पुलिस मूकदर्शक
जौनपुर। नगर में धड़ल्ले से नाबालिग ड्राइवर थ्री व्हीलर (टेम्पो, टोटो-बैटरी वाला रिक्शा) चला रहे हैं और प्रशासन सहित यातायात पुलिस अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर बैठी हुई है। इससे आये दिन दुर्घटना हो रही हैं लेकिन नाबालिग समझकर लोग चेतावनी देकर छोड़ दे रहे हैं जबकि नियमतः 18 साल के होने पर ही ड्राइवर लायसेंस बनता है। बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना कानूनन जुर्म है। बता दें कि शहर में यातायात दुरूस्त करने के लिये नाके-नाके पर पुलिस, होमगार्ड व यातायात अधिकारी मौजूद रहते हैं लेकिन वे भी अपनी आंखों को बंद किये रहते हैं। इस बाबत लोगों का कहना है कि गाड़ी का कागज सही होने के वावजूद कोई न कोई कमी बताकर लोगों का चालान काट दिया जाता है लेकिन आश्चर्य की बात है कि उनके आंख के सामने से नाबालिग ड्राइवर गाड़ी लेकर धडल्ले से पार हो जाते हैं और पुलिस सहित उनके मातहत चुपचाप खड़े रहते हैं।

No comments