# यमदग्निपुरम् नवनिर्माण सेना ने बांटा मास्क, लोगों ने सराहा
जौनपुर। यमदग्निपुरम् नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को नौपेड़वा बाजार के गल्ला मण्डी में कोरोना वायरस से बचाव के लिये मास्क का वितरण किया गया। इस मौके पर जिला प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी आशुतोष उपाध्याय, भाजपा नेता आशीष जायसवाल, शिवम् पंडित, सत्य प्रकाश विश्वकर्मा, अमन पाण्डेय, अभिषेक राजा ने कोरोना वायरस से बचाव के लिये लोगों में मास्क वितरित किया। इस पर उपस्थित लोगों ने इस नेक कार्य की सराहना किया। इस अवसर पर सूरज जायसवाल पत्रकार, अभिनव सिंह पत्रकार, वरूण यादव पत्रकार, नीरज जायसवाल, कुन्दन जायसवाल, गौतम जायसवाल, पप्पू उमर वैश्य, प्रमोद गुप्ता, गोपाल मोदनवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
यमदग्निपुरम् नवनिर्माण सेना ने बांटा मास्क, लोगों ने सराहा
Reviewed by samadhan news
on
March 20, 2020
Rating: 5
No comments