कोरोना से निपटने के लिये पूविवि के शिक्षकों ने की अपील
# कोरोना से निपटने के लिये पूविवि के शिक्षकों ने की अपील
जौनपुर। देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिये वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों समेत समाज के लोगों से अपील किया। इस बाबत परिसर के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रो. राम नारायण ने कहा कि यह समय घबराने का नहीं, बल्कि समझदारी दिखाने का है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ सरकार द्वारा जो भी दिशा निर्देश जारी किये जा रहे हैं, अगर उनका पालन समय से किया जाय तो निश्चित ही कोरोना वायरस से संक्रमित होने से बचा जा सकता। इसी क्रम में व्यवसायिक अर्थशास्त्र विभाग के प्रो. मानस पाण्डेय ने कहा कि यह समय व्यवसाय में लाभ हानि को समझने का नहीं है, बल्कि मानव जीवन की रक्षा करने का है। अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान संकाय के अध्यक्ष डा. मनोज मिश्र ने अपील किया कि जो जहां है, वही रहे तभी कोरोना वायरस के संक्रमण से समाज को बचाया जा सकता है।
No comments