युवा नेता आनन्द ने मुसहर बस्ती में बांटा भोजन
# युवा नेता आनन्द ने मुसहर बस्ती में बांटा भोजन
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के युवा नेता आनन्द जायसवाल ने करंजाकला विकास खण्ड क्षेत्र के जमालापुर गांव के मुसहर बस्तियों में रह रहे गरीबों को भोजन वितरित किया। साथ ही कहा कि हमारा लक्ष्य है कि कोई गरीब परेशान न हो और न ही कोई गरीब भूखा सोये। श्री जायसवाल ने कहा कि हमारा संकल्प है कि 30 मार्च दिन सोमवार को 100 गरीब परिवारों को भोजन की व्यवस्था करेंगे। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments