Breaking News

रोटरी क्लब जौनपुर ने कोलकाता टीम के साथ लगाया निःशुल्क शिविर

# रोटरी क्लब जौनपुर ने कोलकाता टीम के साथ लगाया निःशुल्क शिविर
जौनपुर। रोटरी क्लब व रोटरी क्लब कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में सिरकोनी क्षेत्र के गोपीपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जहां 200 से ज्यादा मरीजों का विभिन्न प्रकार का परीक्षण जैसे रक्त परीक्षण, मधुमेह परीक्षण, आंखों की जांच आदि निःशुल्क किये गये। शिविर में कोलकाता से आये चिकित्सकों के समूह ने अपनी विधा के अन्तर्गत मरीजों का परीक्षण करते हुये निःशुल्क दवा दिया। शिविर में नेत्र परीक्षण के दौरान काफी संख्या में मोतियाबिंद पीड़ित को चिन्हित किया गया जिनका शीघ्र उपचार करवाने का आश्वासन दिया गया। साथ ही लगभग 100 मरीजों का परीक्षण कर उनको जरूरत के अनुसार निःशुल्क चश्मा दिया गया। शिविर के आयोजक कोलकाता के संजय गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार का निःशुल्क शिविर वह प्रत्येक वर्ष अपनी माता जी की पुण्यतिथि पर लगाकर जरूरतमंदों की सेवा करते रहेंगे। वहीं रोटरी क्लब अबोहानी कोलकाता के अध्यक्ष मॉलय सेठ ने रोटरी क्लब जौनपुर का स्वागत किया। जौनपुर के अध्यक्ष अमित पाण्डेय ने कहा कि रोटरी क्लब सिर्फ भारत में ही नहीं, अपितु विश्व में समाजसेवा के प्रति समर्पित सबसे बड़ी संस्था है। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी केके मिश्र, देवेन्द्र सिंह, नाबार्ड अधिकारी आशीष तिवारी, आशीष चौरसिया, मनीष चन्द्रा, श्याम वर्मा, शशांक श्रीवास्तव, श्याम बहादुर सिंह, जैनुल आब्दीन, सुजीत अग्रहरि, अजय गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में शिविर में आये अतिथियों सहित समस्त आगंतुकों के प्रति आभार सचिव शिवांशु श्रीवास्तव ने ज्ञापित किया।

No comments