Breaking News

दो दिवसीय मां शारदा का श्रृंगारोत्सव सम्पन्न, प्रसाद वितरित

# दो दिवसीय मां शारदा का श्रृंगारोत्सव सम्पन्न, प्रसाद वितरित
जौनपुर। श्री मां शारदा शक्तिपीठ (मैहर देवी) परमानतपुर का दो दिवसीय 27वां स्थापना दिवस आस्था एवं परम्पराओं के बीच सोल्लास मना जहां श्रृंगारोत्सव के बाद प्रसाद वितरित किया गया। प्रेम व आनन्द से ओत-प्रोत इस उत्सव के अन्तिम दिन प्रातःकाल से माता का श्रृंगार के बाद पूजन हुआ। प्रसाद वितरण के साथ चल रहा श्रीरामचरित मानस व अखण्ड पाठ का समापन हो गया।
तत्पश्चात् रंगारंग झांकियों के बीच भजन-गंगा हुई जहां उपस्थित सभी लोग भाव-विभोर हो गये। भजन गायक गोविन्द मिश्रा, अवधेश पाठक मधुर, आशीष पाठक अमृत, विपुल चौबे, सविता वैशाली, पंकज श्रीवास्तव, शैली गगन, अवनीन्द्र तिवारी, जितेन्द्र झा सहित वादक अनूप साहू, मोहित पाण्डेय, सुनील चार्ली, सन्नी शेख, विकास श्रीवास्तव, पवन मोदनवाल सहित तमाम कलाकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। कृष्ण-राधा प्रेम नृत्य, शिव विवाह, श्री हनुमान जी, श्री दुर्गा जी सहित अन्य देवी-देवताओं की जीवंत झांकियों ने सबको रससिक्त कर दिया। इस मौके पर शक्तिपीठ के प्रधान न्यासी महंथ सूर्य प्रकाश जायसवाल ने जहां समस्त अतिथियों का स्वागत किया, वहीं सभी कलाकारों को स्मृति चिह्न प्रदान करके सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र जायसवाल ने किया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन, सोमेश्वर केसरवानी, संतोष सिंह, सोहन लाल स्वर्णकार, भाजपा नेता इं. कृष्ण कुमार जायसवाल, कर्मचारी नेता निखिलेश सिंह, डा. चित्रलेखा सिंह, श्याम मोहन अग्रवाल, संतोष त्रिपाठी, सरिता त्रिपाठी, शीला सिंह, राकेश जायसवाल, आलोक सेठ, राधेरमण जायसवाल,  अमित पाण्डेय, श्याम वर्मा, शिवांसु श्रीवास्तव, शशांक श्रीवास्तव, आशीष गुप्ता, धर्मेन्द्र सेठ, शशांक सिंह, दिनेश प्रकाश कपूर, अरविन्द उपाध्याय, केके जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में महंथ सूर्य प्रकाश जायसवाल, सत्य प्रकाश गुप्त, प्रबंधक आशुतोष जायसवाल ने सभी के प्रति आभार जताया।

No comments