Breaking News

जरूरतमंदों की सेवा में लगातार डटा है जेसीआई परिवारः आलोक सेठ

# जरूरतमंदों की सेवा में लगातार डटा है जेसीआई परिवारः आलोक सेठ
मण्डलाध्यक्ष के आह्वान पर जेसीआई जौनपुर, क्लासिक व चेतना तत्पर

जौनपुर। जेसीआई के मण्डल अध्यक्ष आलोक सेठ के आह्वान पर मण्डल अन्तर्गत जौनपुर सहित गोरखपुर, रांची व फैजाबाद में हजारों जरूरतमंदों को दैनिक जरूरत के राशन सामग्री का पैकेट वितरित किया गया। यह कार्य कोरोना वायरस जैसे महामारी को लेकर देश में लागू किये गये लॉक डाउन के बाबत जेसीआई इण्डिया द्वारा लिये गये निर्णय पर किया जा रहा है। इस बाबत मण्डलाध्यक्ष आलोक सेठ ने बताया कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में जेसीआई की हर शाखा द्वारा गरीबों व असहायों में अनाज, सब्जी सहित भोजन बनाकर वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में पिछले 2 दिनों से मण्डल निदेशक गौरव सेठ के घर पर भोजन बन रहा है। इसके बाद पुलिस के जवानों के माध्यम से जरूरतमंदों को वितरित किया जा रहा है। मण्डलाध्यक्ष श्री सेठ ने बताया कि जेसीआई क्लासिक के अध्यक्ष ने 40 हजार रूपये का सहायता राशि जिलाधिकारी के माध्यम से जिला प्रशासन के कोष में दिया गया। इसी क्रम में जेसीआई सहित जेसीआई जौनपुर चेतना ने 100 राहत पैकेज जिसमें 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 10 पैकेट बिस्कुट और सरसो का तेल शामिल है, जिलाधिकारी के निर्देश पर गरीब बस्ती में वितरित किया गया। मण्डलाध्यक्ष श्री सेठ ने बताया कि कोरोना जैसी इस वैश्विक महामारी में मानव ही मानव के काम आयेगा। जरूरतमंदों तक जरूरी सामान पहुंचाकर हम जेसीआई परिवार के सभी लोगों को बहुत आत्म संतुष्टि मिल रही है। साथ ही यह कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा।

No comments