Breaking News

जगरनाथपुर में दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद, पूना, राजकोट से आये दर्जन भर लोग

# जगरनाथपुर में दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद, पूना, राजकोट से आये दर्जन भर लोग
शिकायत करने के बाद भी सो रहे बीडीओ, अब जिलाधिकारी से की गयी शिकायत
जौनपुर। जनपद के मड़ियाहूं विकास खण्ड क्षेत्र के प्रधान संघ के अध्यक्ष शेष नारायण यादव ने जिलाधिकारी को लिखे पत्रक के माध्यम से बताया कि क्षेत्र के जगरनाथपुर गांव में दो दर्जन से अधिक ऐसे लोग हैं जो मुम्बई, दिल्ली, पूना, हैदराबाद, राजकोट सहित अन्य महानगरों व जनपदों से आये हैं। पत्रक के अनुसार श्याम बहादुर यादव, चन्द्रावती यादव, दीपक शर्मा, विमलेश यादव, अनिल यादव, विपिन सागर, नन्हकू यादव, अनिल यादव, अरूण यादव, राहुल कुमार, आनन्द कुमार, कुमार धर्मरत्न, राजकुमार गौतम, पंकज गौतम, संदीप गौतम, अनिल गौतम, दीपक दुबे, शुभम दुबे, राय साहब प्रजापति, विजय बहादुर गौतम, विमलेश पाल, मनोज गौतम, बच्चू लाल गौतम, दिलीप विश्वकर्मा, सूरज गौतम हैं। शिकायकर्ता श्री यादव का कहना है कि इसकी सूचना खण्ड विकास अधिकारी को भी दी गयी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उनका कहना है कि इस महामारी को लेकर जहां प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी सहित तमाम सम्बन्धित लोगों की नींद हराम है, वहीं शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार लोग मूकदर्शक बने हुये हैं जो समझ से परे है जबकि शासन-प्रशासन द्वारा बार-बार कहा जा रहा है कि 28 दिन के अन्दर बाहर से आये लोगों की सूचना तत्काल दें।

No comments