राशन कार्ड से वंचित गरीबों के समक्ष संकट और बढ़ीः शेष नारायण

जौनपुर। जनपद के मड़ियाहूं विकास खण्ड क्षेत्र के प्रधान संघ के अध्यक्ष शेष नारायण यादव ने खण्ड विकास अधिकारी मड़ियाहूं को लिखित रूप से अवगत कराया कि उनके क्षेत्र जगरनाथपुर में लगभग डेढ़ दर्जन ऐसे लोग हैं जिनके समक्ष भोजन का संकट है। उन्होंने बताया कि ये सभी लोग पात्र हैं लेकिन अभी तक राशन कार्ड से वंचित हैं। फिलहाल इस समय उनके समक्ष और संकट आ गया है जिनकी समस्या के समाधान के लिये जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि इन लोगों में बुधनी, शिवा देवी, गीता देवी, कैलाश, पुष्पा देवी, शकुंतला, पियारी, सुनीता, अमरावती, राजाराम, मुन्शी, अलगू, अरविन्द, देवसरन, जय देवी, दीपा हैं।
No comments