Breaking News

जेसीआई की जेसीरेट विंग ने छात्राओं को दी आत्मरक्षा का प्रशिक्षण

# जेसीआई की जेसीरेट विंग ने छात्राओं को दी आत्मरक्षा का प्रशिक्षण
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर की जेसीरेट विंग द्वारा उमरपुर में स्थित एक नर्सिंग कालेज में छात्राओं को आत्मरक्षा के लिये प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जेसीरेट चेयरपर्सन किरन सेठ ने अपील किया कि वे अपने ऊपर किसी भी तरह के हमले का जवाब देने में सक्षम हों, इसीलिये यह प्रशिक्षण किया गया है। संजीव साहू सहित उनकी टीम के शुभम गुप्ता, प्रज्ञा तिवारी, प्रगति तिवारी, गुंजा साहू व समृद्धि साहू ने छात्राओं को आत्मरक्षा के लिये प्रशिक्षित किया। जेसीरेट सचिव अर्चना सिंह ने छात्राओं को निडर होकर अपना कार्य करने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर सुधा बैंकर, ज्योति जायसवाल, नीलम सर्वेश जायसवाल, स्वर्णिमा जायसवाल, आरती जायसवाल, शालू चित्रगुप्त, नीलम कृष्ण गोपाल जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति श्रीवास्तव ने किया। अन्त में कार्यक्रम निदेशक सिमरन तिवारी ने कालेज के प्रबन्धक योगेश शुक्ला, संजीव तिवारी सहित समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments