Breaking News

# लूट का मुकदमा लिखवाने गये भुक्तभोगी व पत्रकार को पुलिस ने दी धमकी

# लूट का मुकदमा लिखवाने गये भुक्तभोगी व पत्रकार को पुलिस ने दी धमकी
आरक्षी अधीक्षक ग्रामीण ने अपशब्दों का किया प्रयोग
जौनपुर। मछलीशहर से मड़ियाहूं मार्ग पर स्थित कोठारी के समीप बीते शनिवार को मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों के साथ आधा दर्जन बदमाशों द्वारा की गयी लूट को लेकर कोतवाली पहुंचे भुक्तभोगी व पत्रकार को पुलिस ने धमकी दे डाली। इतना ही नहीं, आरक्षी अधीक्षक ग्रामीण ने अपशब्दों का भी प्रयोग कर दिया जिसको लेकर पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। घटना के दूसरे दिन समाचार पत्रों में घटना प्रकाशित होने पर आरक्षी अधीक्षक अशोक कुमार ने अपर आरक्षी अधीक्षक (ग्रामीण) संजय राय को सोमवार को मौके पर भेजा। कोतवाल पंकज पाण्डेय ने फोन करके भुक्तभोगी आनन्द गुप्ता, आकाश यादव और शैलेश यादव को बुलवाया। उनके अनुरोध सहित समाचार संकलन के दृष्टिकोण से क्षेत्र पत्रकार विपिन मौर्य भी उनके साथ गये। सभी को साथ लेकर श्री राय घटनास्थल पर गये जहां भुक्तभोगी द्वारा घटनास्थल की पहचान करने पर उन्होंने घटना को ही फर्जी करार दिया। साथ ही भुक्तभोगियों की तरफ इशारा करके कहा कि ये साले देखने में खुद चोर लगते हैं। इनकी औकात 4 हजार लेकर घूमने की नहीं है। बाद में कोतवाली आने पर पत्रकार विपिन मौर्या ने जब मुकदमा दर्ज करने की बात कही तो श्री राय ने परिचय पूछने के बाद धमकाते हुये कहा कि यह बिना हेलमेट लगाये आया है, इसकी गाड़ी सीज कर दो। तब पत्रकार ने कहा कि हेलमेट नहीं लगाने पर चालान होता है, न की गाड़ी सीज की जाती है। पत्रकार ने कहा कि आप जिस सरकारी गाड़ी से आये हैं, उसके भी ड्राइवर और आगे बैठने के बावजूद आप भी सीट बेल्ट नहीं लगाये थे। इस पर वे बिफर पड़े और कहे कि अभी एक पत्रकार के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। नहीं सुधरते हैं तो सभी पत्रकारो की बोलती बंद करनी पड़ेगी। इसके पहले मछलीशहर कोतवाल पंकज पाण्डेय ने कई बार पत्रकार विपिन मौर्या से कहा कि तुम्हारा इस मामले में क्या स्वार्थ है जो तुम इतना परेशान हो। मुकदमा दर्ज कराने के लिये भुक्तभोगी व पत्रकार ने मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है। साथ ही कहा कि पुलिस ने लूट का मुकदमा तीसरे दिन बहुत दवाब के बाद दर्ज किया लेकिन भुक्तभोगियों सहित पत्रकार को जमकर धमकाना पुलिस की गलत कार्यशैली को दर्शाता है।

No comments