Breaking News

मड़ियाहूं के बालक व बालिका टीम ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब

# मड़ियाहूं के बालक व बालिका टीम ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब
जौनपुर। खेल रचनात्मकता को बढ़ावा देता है जो हमारे जीवन का आवश्यक अंग है। इससे जीवन क्रियाशील रहता है। उक्त बातें बदलापुर विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा ने महराजगंज क्षेत्र के कोल्हुआ में विदेहराज स्मृति लोक सेवा कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कोल्हुआ कबड्डी लीग 2020 के समापन अवसर पर कही। उन्होंने अपने देश की मिट्टी का खेल कबड्डी को बढ़ावा देने के लिये खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इसके पहले कबड्डी लीग में बालक वर्ग का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मड़ियाहूं व तियरा के बीच हुआ जिसमें 32-28 अंकों से मड़ियाहूं जीत करके फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल शाहपुर शानी व अरूवा के बीच हुआ जहां 30-25 अंकों से शाहपुर शानी फाइनल में प्रवेश कर लिया। इसके फाइनल मुकाबले में मड़ियाहूं के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुये शाहपुर शानी को 29-25 अंकों से हराकर मड़ियाहूं फाइनल मैच जीत करके बालक वर्ग का खिताब जीत लिया। वहीं बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में मड़ियाहूं की बालिका टीम ने मयनदीपुर को 24-20 अंकों से हराकर खिताब जीत लिया। फाइनल जीतने वाले मड़ियाहूं के बालक-बालिका टीम को मुख्य अतिथि विधायक श्री मिश्रा व अंतरास्ट्रीय एथलीट डा. तृप्ति सिंह ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। वहीं आयोजक समिति ने विजेता टीम को 5-5 हजार व उपविजेता टीम को ढाई-ढाई हजार रूपये नगद पुरस्कार देने के साथ ही सभी खिलाड़ियों को ड्रेस वितरित किया। साथ ही मेडल देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर आयोजक दीपक सिंह एवं संचालक शुभम सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर निर्णायक शिवशंकर मिश्रा, लाल साहब यादव, सर्वेश दूबे, कमला तिवारी, पंकज सिंह, महात्मा राम आसरे, अरुण दूबे, स्कोरर बह्म नाथ, धीरज, अंकित, चन्दन सिंह, मनोज शर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments