Breaking News

होली को लेकर खाद्य विभाग की छापेमारी जारीः अनिल राय

# होली को लेकर खाद्य विभाग की छापेमारी जारीः अनिल राय
खोवा मण्डी से 25 किलो बरामद, मौके से भाग निकला विक्रेता
जौनपुर। होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुये खाद्य पदार्थों विशेष रूप से खोया, खाद्य तेल, वनस्पति, घी, विभिन्न प्रकार की कचरी, पापड़, चिप्स, नमकीन, बेसन, मैदा इत्यादि के दुकानों का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा किया गया। इस आशय की जानकारी देते हुये मुख्य खाद्य निरीक्षक ने बताया कि बीते 28 फरवरी से शुरू यह अभियान 8 मार्च तक चलेगा। इसी क्रम में अभी तक हुई कार्यवाही में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल राय के नेतृत्व में खाद्य सचल दल में सम्मिलित समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर कुल 26 खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। साथ ही खोया का 9, कचरी का 2, नमकीन का 4 सहित अन्य खाद्य पदार्थों के 11 नमूनों के साथ कुल 26 नमूना जनहित में संग्रहित किया गया। साथ ही जांच हेतु खाद्य विश्लेषक को प्रेषित कर दिया गया। इसी के साथ खोवा मण्डी में छापेमारी करके एक दुकानदार के थाल में लगभग 25 किग्रा खोवा पाया गया जहां से दुकानदार भाग चुका था। उक्त खोवा को जब्त करते हुये विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया गया कि जिसका हो, वह 4 मार्च तक कार्यालय में उपस्थित होकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कराये, अन्यथा मानव उपभोग हेतु उपयुक्त न पाये जाने की स्थिति में जब्त खाद्य पदार्थ खोवा को नियमानुसार नष्ट करा दिया जायेगा।

No comments