Breaking News

शिक्षक सचेन्द्र तिवारी राष्ट्रीय अवार्ड से किये गये सम्मानित

# शिक्षक सचेन्द्र तिवारी राष्ट्रीय अवार्ड से किये गये सम्मानित
बलरामपुर में कार्यरत हैं जौनपुर के निवासी सचेन्द्र नारायण
जौनपुर। धर्मापुर क्षेत्र के सरैया निवासी एवं बलरामपुर जनपद में कार्यरत शिक्षक को राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया। उक्त शिक्षक ने यह अवार्ड प्राप्त करके परिवार सहित पूरे जनपद का मान बढ़ाया है। बता दें कि बलरामपुर जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय बरदौलिया प्रथम में कार्यरत सहायक अध्यापक सचेन्द्र नारायण तिवारी को राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया। श्री तिवारी मूल रूप से जनपद के धर्मापुर विकास खण्ड क्षेत्र के सरैया के मूल निवासी हैं। उन्हें यह पुरस्कार नई दिल्ली में मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार के लिये दिया गया। इस बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर डा. रामचन्द्र ने बताया कि टीचर फेलिशिटेशन अवार्ड 2019-20 के लिये शिक्षक सचेन्द्र नारायण का चयन किया गया था। इस शिक्षक ने शिक्षा में नवाचार, हमारी संस्कृति व परम्परा विषय पर उत्कृष्ट कार्य किया है जिसके लिये उन्हें नई दिल्ली में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने राष्ट्रीय अवार्ड प्रदान किया। इधर इस उपलब्धि पर उनके पिता विजय नारायण तिवारी, भाई विभूति नारायण तिवारी, आदित्य नारायण तिवारी, ललित नारायण तिवारी, वशिष्ट नारायण तिवारी, सत्येन्द्र नारायण तिवारी सहित तमाम लोगों ने बधाई दिया है।

No comments