गरीब बस्तियों के परिवारों को निरन्तर कराया जा रहा भोजनः चेयरमैन
जौनपुर। शाहगंज नगर के कांशीराम आवास, दलित बस्ती, अम्बेडकरनगर, रेलवे स्टेशन के पास मुसहरों की बस्ती, धरिकार बस्ती सहित दिल्ली पंजाब सहित अन्य क्षेत्रों से आ रहे हजारों ग्रामीणों को भोजन कराया गया। उक्त बातें शाहगंज नगर पालिका की अध्यक्ष गीता प्रदीप जायसवाल ने कही। इसी क्रम में चेयरमैन प्रतिनिधि व भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल ने कहा कि शाहगंज के ऐसे सैकड़ों परिवार जिनके घर राशन नहीं था, को राशन दिया गया। उन्होंने कहा कि शाहगंज नगर की जनता कोरोना महामारी में भूखे नहीं रहेगी। मोदी भोजन पैकेट नामक अभियान के तहत हुये कार्यक्रम के दौरान श्री जायसवाल ने बताया कि संजीव जायसवाल द्वारा 50 हजार रूपया नगद दिया गया। साथ ही नगर के तमाम व्यापारियों ने आर्थिक, राशन, शारीरिक सहयोग देकर मेरा हौंसला बढ़ा रहे हैं। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments