दिव्यांग मां-बेटी व अंधे पिता सहित पूरे परिवार को ऋषि ने लिया गोद
# दिव्यांग मां-बेटी व अंधे पिता सहित पूरे परिवार को ऋषि ने लिया गोद
भीख मांग करके पेट पालने वाले परिवार को सपा नेता ने दिया खाद्य सामग्री
जौनपुर। कोरोना वायरस को लेकर लागू किये गये लॉक डाउन में जहां भूखे, प्यासे, जरूरतमंदों, गरीबों के लिये तमाम स्वयंसेवी संगठन व प्रशासन की व्यवस्था जारी है, वहीं एक सपा नेता ने ऐसा कदम उठा लिया जिसकी गूंज गांव से निकलकर जिला मुख्यालय होते हुये उत्तर प्रदेश में फैल गयी। उक्त नेता ने एक दिव्यांग परिवार को पूरे लॉक डाउन भर तक की जिम्मेदारी लेते हुये गोंद ले लिया। बता दें कि धर्मापुर क्षेत्र के गजना गांव निवासी इम्तियाज बचपन से ही अंधा है तथा उसकी पत्नी और एक बेटी दिव्यांग है। इम्तियाज व उसकी पत्नी गांव में घूम-घूम करके भीख मांगकर अपना और परिवार का पेट पालते हैं। लॉक डाउन लागू होने के बाद से उस परिवार के समक्ष भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गयी। इधर दो दिन से अंधे इम्तियाज के घर चूल्हा नहीं जला जिसकी जानकारी जब बगल गांव मोहिउद्दीनपुर निवासी व समाजवादी पार्टी युवजन सभा के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष ऋषि यादव को हुई तो वे तत्काल इम्तियाज के घर पहुंच गये। इस दौरान उन्होंने अपनी तरफ से 15 किलो आटा, 10 किलो आलू, 5 किलो चावल, 5 किलो दाल, 1 लीटर रिफाइन, 2 किलो नमक और हल्दी दिया। साथ ही कहा कि जब तक लॉक डाउन लागू रहेगा, तब तक मैं इस गरीब व दिव्यांग परिवार के खाने-पीने की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मैं इस असहाय परिवार को भूखे नहीं सोने दूंगा। वहीं युवा सपा नेता ऋषि यादव के इस नेक कार्य की जानकारी होने पर क्षेत्रीय सहित तमाम लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये इस सराहना किया है।
भीख मांग करके पेट पालने वाले परिवार को सपा नेता ने दिया खाद्य सामग्री
जौनपुर। कोरोना वायरस को लेकर लागू किये गये लॉक डाउन में जहां भूखे, प्यासे, जरूरतमंदों, गरीबों के लिये तमाम स्वयंसेवी संगठन व प्रशासन की व्यवस्था जारी है, वहीं एक सपा नेता ने ऐसा कदम उठा लिया जिसकी गूंज गांव से निकलकर जिला मुख्यालय होते हुये उत्तर प्रदेश में फैल गयी। उक्त नेता ने एक दिव्यांग परिवार को पूरे लॉक डाउन भर तक की जिम्मेदारी लेते हुये गोंद ले लिया। बता दें कि धर्मापुर क्षेत्र के गजना गांव निवासी इम्तियाज बचपन से ही अंधा है तथा उसकी पत्नी और एक बेटी दिव्यांग है। इम्तियाज व उसकी पत्नी गांव में घूम-घूम करके भीख मांगकर अपना और परिवार का पेट पालते हैं। लॉक डाउन लागू होने के बाद से उस परिवार के समक्ष भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गयी। इधर दो दिन से अंधे इम्तियाज के घर चूल्हा नहीं जला जिसकी जानकारी जब बगल गांव मोहिउद्दीनपुर निवासी व समाजवादी पार्टी युवजन सभा के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष ऋषि यादव को हुई तो वे तत्काल इम्तियाज के घर पहुंच गये। इस दौरान उन्होंने अपनी तरफ से 15 किलो आटा, 10 किलो आलू, 5 किलो चावल, 5 किलो दाल, 1 लीटर रिफाइन, 2 किलो नमक और हल्दी दिया। साथ ही कहा कि जब तक लॉक डाउन लागू रहेगा, तब तक मैं इस गरीब व दिव्यांग परिवार के खाने-पीने की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मैं इस असहाय परिवार को भूखे नहीं सोने दूंगा। वहीं युवा सपा नेता ऋषि यादव के इस नेक कार्य की जानकारी होने पर क्षेत्रीय सहित तमाम लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये इस सराहना किया है।
No comments