Breaking News

लक्ष्य की प्राप्ति के लिये शिक्षित होना आवश्यकः धनंजय सिंह

# लक्ष्य की प्राप्ति के लिये शिक्षित होना आवश्यकः धनंजय सिंह
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया विद्यालय का वार्षिकोत्सव
जौनपुर। बिना लक्ष्य के कुछ भी हासिल करना असम्भव है। बच्चे ही देश के कर्णधार हैं। उन्हीं के हाथ में इस देश का भविष्य है। उत्कृष्ट शिक्षा ग्रहण कर बच्चे भारत के नवनिर्माण में सहयोग करते हुये देश में एकता व अखण्डता का स्वरूप दे सकते हैं। उक्त बातें महराजगंज क्षेत्र के गोपालापुर वर्जी स्थित चन्द्रकला सिंह इण्टरनेशनल स्कूल में रविवार को महिला दिवस पर आयोजित वार्षिकोत्सव में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि की। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह सहित विशिष्ट अतिथि एमएलसी बृजेश सिंह, ब्लाक प्रमुख मांडवी सिंह, भाजपा नेता विनय सिंह, भाजपा नेत्री रंजना सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह, जिला पंचायत सदस्य पुष्पा निषाद ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अखिलेश सिंह ने समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान अरुण सिंह व संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष उमानाथ यादव ने किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक शिवसागर, पूर्व प्रधान उमा प्रताप सिंह, रोहित सिंह, जगदीश, संदीप सिंह, सुनील गुप्ता, आनन्द यादव, सचिन सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments