चौकी प्रभारी अजीजुस्सलाम ने गरीबों में बांटा राशन
# चौकी प्रभारी अजीजुस्सलाम ने गरीबों में बांटा राशन
जौनपुर। महराजगंज क्षेत्र के तेजी बाजार व दिलशादपुर गांव में मध्य प्रदेश के रीवां से आकर पिछले कई साल से रह रहे सीताराम हरिजन व राम अनुज हरिजन जो गांव मोची का कार्य करते हैं, को राशन दिया गया। गांव में मरने के बाद जानवर को फेंकने वाले उपरोक्त व्यक्तियों का काम लॉक डाउन के चलते काम बंद हो गया है। ऐसे में उनके समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। इसकी जानकारी होते ही चौकी प्रभारी तेजी बाजार अजीजुस्सलाम ने उनके भोजन के लिये आटा, चावल, 500 ग्राम तेल, नमक, मसाला उपलब्ध कराया। साथ ही सोमवार को पूड़ी-सब्जी भी दिया। इस मौके पर चौकी प्रभारी ने बताया कि मानव जीवन के सबसे बड़े संकटग्रस्त समय में आज धन सम्पदा गौण है। मानव सेवा तथा धर्म पुण्य का काम है। इससे बड़ा न कोई दान है और न ही तीर्थ है। इस अवसर पर आरक्षी रमेश सिंह, अजित सिंह, पंकज साहनी, अमित सोनी, जय प्रकाश दुबे सहित तमाम लोग लोग उपस्थित रहे।
No comments