जरूरतमंदों को बांटी जा रही खाद्य सामग्री
# जरूरतमंदों को बांटी जा रही खाद्य सामग्री
जौनपुर। लॉक डाउन के चलते रोज कमाने खाने वालों को न काम मिल रहा है और न ही घर में राशन है। महराजगंज क्षेत्र में समाजसेवी एवं ग्राम प्रधान जगह-जगह जाकर गरीब परिवारों को आटा, दाल, सब्जी, तेल, नमक, बिस्किट, हाथ धोने का साबुन आदि वितरित कर रहे हैं। इसी क्रम में क्षेत्र के सराय पडरी निवासी समाजसेवी सुनील सोनी ने क्षेत्र के ढाई सौ गरीब व असहाय परिवारों को खाद्य सामग्री देकर केवटली गांव में उन्हें कोरोना वायरस की महामारी से बचाव का सुझाव दिया। साथ ही हाथ धोने के लिये साबुन वितरित किया। इसी तरह क्षेत्र के अमारी ग्रामसभा के प्रधानपति रोहित सिंह ने गांव में सभी जगह फागिंग कराते हुये सेनिटाइज कराया। साथ ही ग्रामसभा के सभी गरीब व असहाय मजदूरों को अनाज देकर पुण्य का काम कर रहे हैं।
No comments