Breaking News

#संविधान निर्माता का 129वां जन्मदिवस मनाया गया#

#संविधान निर्माता का 129वां जन्मदिवस मनाया गया#
महराजगंज‚ 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव #
 संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा गोंदालपुर में संविधान निर्माता का 129वां जन्मदिवस कोरोना वायरस महामारी केे चलते लागू लॉक डाउन का पालन करते हुये मनाया गया। गाधीनगर, राजा बाजार में नरेन्द्र गिरी मुन्ना मण्डल उपाध्यक्ष महराजगंज अपने सहयोगियों के साथ डा. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके जन्म दिवस मनाये। साथ ही अपील किये कि लोग लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन कर अपने घरों में रहकर जन्म दिवस मनायें।

No comments