#जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा निर्गत किया गया कोरोना हेल्पलाइन नंबर #

#जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा निर्गत किया गया कोरोना हेल्पलाइन नंबर #
जौनपुर
समाधान न्यूज़ 365 :
जिलाधिकारी जौनपुर का आमजन हेतु अनुरोध:
उक्त सभी नंबरों को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित करने की कृपा करें जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें । इसमें नगर पालिका नगर पंचायत और तहसील में बने हुए किचन के नंबर है। मेरा आप सब से अनुरोध है कहीं पर कोई भूखा हो तो इनको यह नंबर अवश्य दे दीजिए और उनको बता दीजिए कि वह इन नंबरों पर फोन कर ले खाना उनके घर पहुंच जाएगा।
नीरज कुमार श्रीवास्तव
एडिटर
समाधान न्यूज़ 365
9839109441
No comments