जनपद में बने शेल्टर होम में रखे गये हैं 825 लोगः डीएम
# जनपद में बने शेल्टर होम में रखे गये हैं 825 लोगः डीएम
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि सदर तहसील के अन्तर्गत मोहम्मद हसन कालेज में 231, शिया कालेज में 142, शाहगंज के सर सैयद इण्टर कालेज में 59, बदलापुर के सल्तनत बहादुर इण्टर कालेज में 174, सल्तनत बहादुर डिग्री कालेज में 110, मड़ियाहूं में 25, मछलीशहर के बिहारी महिला महाविद्यालय में 53, मुंगरा के सर्वजन इण्टर कालेज में 31, केराकत के शिवमूर्ति बालिका इण्टर कालेज में 1 मिलाकर कुल 825 लोग शेल्टर होम में रखे गये हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि उपरोक्त लोगों की व्यवस्था सम्बन्धित तहसीलदार एवं उपजिलाधिकारी द्वारा की जा रही है।

No comments