राशन, सब्जी, फल मोहल्ले में ही उपलब्ध हो रहेः डीएम
# राशन, सब्जी, फल मोहल्ले में ही उपलब्ध हो रहेः डीएम
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि जनपद में खाद्यान्न सामग्री, सब्जी आदि उपलब्ध कराने के उद्देश्य 279 ठेलों के माध्यम से सब्जी-फल मोहल्ले में ही उपलब्ध कराये जा रहे हैं। 58 गाड़ियों से सब्जी और खाद्यान्न भी लोगों के घरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है। 100 किराना की ऐसी दुकानें हैं जिनको अधिकृत किया गया है कि टेलीफोन पर सामान का आर्डर लेकर घरों तक पहुंचायें। यह दुकानदार जो अधिकृत हैं, वह अपने आस-पास के क्षेत्र में ही आपूर्ति करेंगे। वहीं 36 दवा की दुकानें अधिकृत हैं जिनको कोई व्यक्ति घर बैठे टेलीफोन करके या व्हाट्सप पर अपना पर्चा भेजकर दवा मंगवा सकता है।
No comments