Breaking News

लॉक डाउन में माउण्ट लिटेरा जी स्कूल ने शुरू की विशेष पहलः अरविन्द सिंह

Mount Litera Zee School Jaunpur

जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। महामारी को लेकर जहां सभी लोग अपने घरों में बैठे हैं, वहीं माउण्ट लिटेरा जी स्कूल के डारेक्टर अरविन्द सिंह एवं विख्यात सिंह द्वारा एक विशेष पहल की गयी है। इस विषम परिस्थिति में आज अभिभावक अपने घरों में बैठकर चुनौतियों का सामना करते हुये अपने परिवार को पूरा समय दे रहे हैं। इसी सकारात्मक सोच के साथ इस अवसर का सम्पूर्ण लाभ उठाते हुये माउण्ट लिटेरा जी स्कूल  ने अपना रोबोमैट एप व्हाट्सएप के माध्यम से पठन-पाठन का कार्य प्रारम्भ करा दिया। डायरेक्टर श्री सिंह ने समस्त कक्षाओं के लिये एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है जिससे प्रतिदिन बच्चों को एनसीईआरटी द्वारा दिये गये विषयवस्तु पर आधारित सभी विषयों के वर्कशीट, असाइनमेंट, आडियो विजुअल पढ़ाई एवं अभ्यास कार्य की व्यवस्था की गयी है। रोबोमैट एप के जरिये पढ़ाई की विशेष व्यवस्था की गयी है। इसी क्रम में विद्यालय ने एक स्मार्ट रोबोमैट स्कूल एप बनाया जिसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड होगा। इस एप को लाडनलोड करके बच्चे स्वयं को रजिस्टर्ड कर आनलाइन अध्ययन कर सकते हैं। इस विषम परिस्थिति में विद्यालय परिवार का यह प्रयास सराहनीय है। व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन करने से पूर्व अभिभावकों से सहयोग की अपील भी की गयी। समस्त अभिभावक भी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं तथा बच्चे पढ़ाई में रूचि ले रहे हैं। इस आशय की जानकारी उपप्रधानाचार्य श्वेता मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।


नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :
https://www.facebook.com/samadhannews365/?view_public_for=1466339010340020
https://twitter.com/niraj_patrakar
https://www.linkedin.com/in/niraj-srivastava-a9881331/
https://www.instagram.com/srivastava9740/

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments