Breaking News

कोटेदार ने पार की भ्रष्टाचार की हद, कार्डधारक परेशान


कोटेदार ने पार की भ्रष्टाचार की हद, कार्डधारक परेशान#
जौनपुर।

समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#

 शाहगंज तहसील क्षेत्र के हुसेनाबाद के कोटेदार ने भ्रटाचार की सारी हदें पार कर दिया जिसके चलते जहां जनता त्रस्त है, वहीं शासन-प्रशासन मस्त है। जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ले के लोगों ने कोटेदार पर आरोप लगाया कि वे मानक के अनुरूप राशन वितरित नहीं कर रहे है। यूनिट के अनुसार प्रत्येक राशन कार्ड पर 2 से 3 किलो तक राशन कम दे रहे हैं। जॉबकार्ड व अन्त्योदय कार्ड वालों से पैसा लिया जा रहा है। आपत्ति करने पर कोटेदार सहित उसके सहयोगियों द्वारा गाली देकर कार्डधारकों को भगा दिया जाता है। इसकी सूचना दो दिन पहले उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा को ग्रामवासियों ने दिया जिस पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी व पुलिस टीम को मौके पर भेजकर राशन वितरित करवाया। इस दौरान सोशल डिस्टेंस की खुलेआम धज्जियां उड़ी नजर आयी। इस बाबत पूछे जाने पर उपजिलाधिकारी ने बताया कि कोटेदार के खिलाफ जांच चल रही है। 2-3 दिन में नायब तहसीलदार जांच करके रिपोर्ट देंगे जिसके बाद आगे की कार्यवाही होगी।

No comments