Breaking News

मुम्बई में फंसे जौनपुर के दर्जनों ने डीएम, सीएम व पीएम से लगायी गुहार

# मुम्बई में फंसे जौनपुर के दर्जनों ने डीएम, सीएम व पीएम से लगायी गुहार
मुम्बई में कोरोना के बढ़ते मरीजों के भय से दहशतजदा हैं पत्नी व बच्चे
जौनपुर। कोरोना वायरस के रूप में फैली महामारी के चलते देश में लागू किये गये 21 दिन के लॉक डाउन की समाप्ति तिथि नजदीक आने की प्रतीक्षा करने वालों के समक्ष उस समय चिंता की लकीरें खींच गयी जब बीते रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव की संख्या में वृद्धि को देखते हुये लॉक डाउन की तिथि और बढ़ा दी जायेगी। ऐसे में 21 दिन के लॉक डाउन के दो सप्ताह बीतने पर अब एक सप्ताह तक और लॉक डाउन रहने की बात कहने वालों की चिन्ता और बढ़ गयी। अब सबसे ज्यादा दिक्कत जौनपुर के रहने वाले वे लोग हैं जो मुम्बई, दिल्ली सहित अन्य महानगरों, प्रदेशों, जनपदों में लॉक डाउन की समाप्ति की प्रतीक्षा कर रहे थे। जनपद के केराकत तहसील क्षेत्र का सेनापुर ऐसा गांव है जहां के दर्जन भर लोग मुम्बई में फंसे हुये हैं। प्राइवेट व्यवस्था की बात तो दूर, सरकारी सुविधा से भी वे लोग वंचित हैं। दूरभाष पर हुई वार्ता के दौरान लोगों ने बताया कि मुझे जौनपुर अपने घर बुला लिया जाय जिसके चलते 14 दिन के क्वारेंटाइन के अलावा 21 दिन तक कर दिया जाय लेकिन मुझे मेरे घर बुला लिया जाय। बता दें कि सेनापुर गांव के संतोष कुमार सहित दर्जन भर लोग नवी मुम्बई के वासी में रहते हैं जो वहां प्राइवेट कम्पनी में काम करते हैं। इधर गांव में पत्नी व बच्चे एवं उधर वे सब लोग फंसे हुये हैं। उन लोगों का कहना है कि यहां सरकारी व प्राइवेट किसी भी तरह की कोई सुविधा मुहैया नहीं करायी जा रही है। ऊपर से काम बन्द होने के चलते उनके समक्ष भूखमरी की समस्या भी उत्पन्न हो गयी है। मुम्बई में फंसे उपरोक्त लोग एवं इधर घर में उनके परिजनों ने जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुये कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाय। वहां से यहां लाकर 14 दिन के बजाय 21 दिन तक क्वारेंटाइन किया जाय लेकिन यहां बुला लिया जाय।

No comments