Breaking News

थानाध्यक्ष ने बैठक करके लोगों को किया जागरूक

# थानाध्यक्ष ने बैठक करके लोगों को किया जागरूक
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कल्यानपुर बाजार में थानाध्यक्ष जफराबाद मदन लाल ने अपने हमराहिओं के साथ पहुंचकर बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुये बैठक किया। इस मौके पर लोगों को जागरूक करते हुये थानाध्यक्ष ने बताया कि कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसकी अभी कोई दवा नहीं बनायी गयी है। बचाव ही इसका एकमात्र उपाय है। उन्होंने मुस्लिम समाज से कहा कि घर में ही नमाज पढ़ें। मस्जिद में जाकर भीड़ इकट्ठा न करें। उसी तरह मंदिर में भी भीड़ इकट्ठा न करें। इसी क्रम में उमेश मिश्रा ने कहा कि बहुत ही जरूरी होने पर ही घर से निकलें, वरना घर में ही रहें। सावधानी नहीं बरतेंगे तो आने वाला समय बहुत ही भयावह होगा। हम बचाव करके अपना व परिवार की जिन्दगी बचाते हुये कोरोना को हरा सकते हैं। इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद जायसवाल, डा. बद्री यादव, इमलाक खान, रमेश चन्द्र जायसवाल, अरविन्द कुमार, होरी लाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments