Breaking News

#डीएम ने कहा- लॉक डाउन को और प्रभावी ढंग से लागू करायें थानेदार#



#डीएम ने कहा- लॉक डाउन को और प्रभावी ढंग से लागू करायें थानेदार#

Dm Dinesh Singh Big Action Against Panchayat Officers In Jaunpur ...

जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव
किराना-सब्जी के साथ अब मोबाइल व पंखे की दुकानें भी खुलेंगी
जौनपुर। जिलधिकारी दिनेश सिंह ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि जनपद में लॉक डाउन को और प्रभावी ढंग से लागू किया जाय। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि घर के बाहर कोई न निकले। बहुत ज्यादा जरूरी हो तो मोहल्ले की दुकान से ही खाद्यान्न, सब्जी, फल की खरीददारी करें, अन्यथा डोर स्टेप डिलवरी के माध्यम से ही अपने घर के दरवाजे पर खरीददारी करें। बैंकों में न जायं तथा अगर पैसा निकालना है तो पोस्ट आफिस बैंकिंग का उपयोग इस 9430800816 नम्बर को मिलाकर करें। खाद्यान्न, किराना की दुकान, मोबाइल सहित गर्मी के मौसम को देखते हुये पंखे की दुकान सुबह 6 से 11 बजे तक खुलेगी तथा दवा की दुकानें 24 घण्टे खुली रहेंगी। उन्होंने कहा कि दुकानदार यह  सुनिश्चित करेंगे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन उनकी दुकान पर आने वाला प्रत्येक ग्राहक करे। इसी क्रम में उन्होंने थानाध्यक्ष एवं ड्यूटी पर लगे मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि जो लोग अनावश्यक रूप से घूमते पाये जायं, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाय। साथ ही अपील किया कि अनावश्यक रूप से अस्पतालों में न जायं। छोटी-मोटी बीमारी के लिये प्रशासन द्वारा सभी डाक्टरों के नम्बर दिये गये हैं, उन नम्बरों पर डाक्टर को फोन मिलाकर परामर्श लें। बहुत ही गम्भीर मामले में ही अस्पताल में जायं।

No comments