Breaking News

#राज इण्टर कालेज में आनलाइन पढ़ाई शुरू#

#राज इण्टर कालेज में आनलाइन पढ़ाई शुरू#

E-learning platforms slowly changing Indian education landscape ...


जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। महामारी के चलते लागू लॉक डाउन में शिक्षण संस्थानों के बन्द होने से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बन्द है जिसको देखकर उत्तर प्रदेश सरकार ने 20 अप्रैल से आनलाइन पढ़ाई शुरू कराने का निर्णय ले लिया। शासन के आदेशानुसार राजा श्रीकृष्ण दत्त इण्टर कालेज ने आनलाइन पढ़ाई शुरू कर दिया। कक्षा 6, 7, 8, 9, 10 और 12 के छात्र-छात्राओं का व्हाट्सएप ग्रुप बना दिया गया है। सभी ग्रुप के एडमिन अलग-अलग हैं जो अपने कक्षा संचालन के दायित्व का निर्वहन बखूबी कर रहे हैं। आनलाइन पढ़ाई के लिये जिम्मेदारों में पवन साहू, प्रेमचन्द, डा. विश्वनाथ यादव, डा. ब्रजेश सिंह, नागेन्द्र यादव, रामचन्द्र सिंह, अनिल यादव, सुभाष यादव, जय नारायण, श्रीमती रंजना, बृजभूषण, विनय ओझा, राघवेन्द्र सिंह, ओम प्रकाश सिंह, श्रीमती बिन्दो आदि हैं। सभी विषय शिक्षक सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच अपने मोबाइल से आडियो, वीडियो या यू ट्यूब के माध्यम से वायरस संक्रमण बचाव के बारे में बताते हुये विषयक पठन-पाठन करते हैं। आनलाइन शिक्षण संचालन में प्रधानाचार्य डा.सत्य राम प्रजापति, उप प्रधानाचार्य डा. अशोक मिश्र, मुख्य अनुशास्ता अधिकारी प्रकाश नारायण सिंह का निर्देशन व योगदान सराहनीय है। वहीं प्रबन्धक डा. देवेन्द्र उपाध्याय ने आनलाइन शिक्षण संचालन पर विद्यालय परिवार को बधाई दिया है।

No comments